UPSC प्रीलिम्स कौन पास कर सकता है? विकास सर ने बताया..

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और अगली शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी. इस बीच UPSC एस्पिरेंट्स के बीच फेमस टीचर और दृष्टि IAS कोचिंग के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. वीडियो में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि यूपीएससी CSE प्रीलिम्स कौन पास कर सकता है और कम से कम कितने नंबर चाहिए. उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से कट-ऑफ 50 प्रश्नों यानी 100 अंकों के आस-पास चल रही है.

यानी जिस कैंडिडेट के प्रीलिम्स में 200 में से 100 अंक आते हैं वह क्लियर कर लेता है. उन्होंने कहा, नेगेटिव मार्किंग हटाने के बाद कम से कम 50 सवाल ठीक होने चाहिए.अगर बीते पांच वर्षों की कट-ऑफ (जनरल कैटेगरी) पर नजर डालें तो 2020 में 92.5/200, 2021 में 87.54/200, 2022 में 88.22/200, 2023 में 75.41/200 और 2024 में 87.98/200 कटऑफ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *