अनिरुद्धाचार्य महाराज ने उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर दिया ताना… उर्फी ने किया पलटवार

राष्ट्रीय

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर ऐसा ताना मारा है। जिसकी वजह से महाराज भी सोशल मीडिया के सुर्खियों में आ गए है। उर्फी जावेद ने बाबा का वीडियो शेयर करते हुए निशान साधा है। अनिरुद्धाचार्य महाराज एक पॉडकास्ट में आए थे। जब उनसे इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावदे के बारे में पूछा तो उन्होंने उन्हें ‘पंखा वाली बहन’ कहकर ऐड्रेस किया। वह हंसने भी लगते हैं फिर वह इनके कपड़ों और समझाने की बात पर भी बात करते हैं। अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा- ‘अरे वो पंखा वाली बहन। अरे समझाया उन्हें जाता है जो समझे क्या उनके पैरेंट्स ने उन्हें नहीं समझाया होगा कि बेटा पंखा न लगा। जरूर समझाया होगा। जब वह माता-पिता की नहीं सुनी तो मेरी क्या सुनेंगी। सही हैं जो कर रही हैं करती रहे।’ अब ने उर्फी जावेद, अनिरुद्धाचार्य महाराज के बयान वीडियो अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी में शेयर किया है। वही उर्फी ने वीडियो शेयर करने हुए बोला- बाबा मुझे जानते हैं!!! क्या!!…जीवन पूर्ण है!..।