उर्मिला मातोंडकर को लेकर खबर सामने आई है कि वो अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक ले रही हैं। दोनों ने 4 फरवरी 2016 को इंटरफेथ वेडिंग की थी। इनकी शादी खूब सुर्खियों में रही थी। अब दोनों 8 साल बाद एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। एक्ट्रेस ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी है। बताया जा रहा है कि तलाक दोनों की सहमति से नहीं हो रहा है। उर्मिला और मोहसिन की तरफ से तलाक की खबर पर अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने अपने पति को अनफॉलो कर दिया है। चर्चा है कि इस तलाक की वजह उर्मिला का कमबैक भी हो सकता है। एक्ट्रेस अपने काम पर फोकस करके फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं। एक साल से पति के साथ कोई पोस्ट शेयर नहीं किया हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के बाद भी उर्मिला के अकाउंट पर पति मोहसिन के साथ कोई फोटो नजर नहीं आ रही। एक्ट्रेस ने पिछले साल 29 जून को पति के साथ आखिरी फोटो अपलोड किया था
