अमेरिका के बाल्टीमोर में कंटेनर जहाज के ब्रिज से टकराने के कारण हुए हादसे के बाद छह लोग लापता बताए गए थे। बुधवार को मैरीलैंड पुलिस ने कहा कि फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज ढहने के बाद लापता हुए छह लोगों को मृत मान लिया गया है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि बाल्टीमोर ब्रिज ढहने के बाद आठ लोग लापता थे, जिनमें से दो को बचा लिया गया है, जबकि शेष छह के लिए बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि बाल्टीमोर बंदरगाह में जहाजों की आवाजाही को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। नौपरिवहन को फिर से शुरू होने से पहले हमें चैनल को साफ करना होगा। जहाज के चालक दल ने दुर्घटना से पहले आपात संदेश भेजा था, जिससे अधिकारियों को ब्रिज पर यातायात को रोकने और वहां से लोगों को निकालने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि आपात संदेश और त्वरित प्रतिक्रिया से लोगों की जान बचाने में मदद मिली। गवर्नर वेस मूर ने जहाज के चालक दल के सदस्यों को हीरो बताया।
हादसे के बाद शिपिंग कंपनी सिनर्जी मैरीटाइम ग्रुप ने एक बयान में कहा था कि जहाज पर चालक दल के 22 सदस्य सवार थे और वे सभी भारतीय हैं। इस पर यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) की प्रमुख जेनिफर होमेंडी ने कहा कि उन्होंने मैरीलैंड के बाल्टीमोर में ब्रिज से टकराने वाले कंटेनर जहाज पर सवार चालक दल और उनकी राष्ट्रीयता के बारे में विरोधाभासी जानकारी सुनी है। उन्होंने कहा कि सिंगापुर के समुद्री और बंदरगाह प्राधिकरण के अधिकारी बुधवार को अमेरिका पहुंचेंगे।
पानी के जहाज़ ने पानी पर बने पुल को पानी सा बहाया…
अमेरिका के बाल्टिमोर में जहाज़ के टकराने के बाद ब्रिज कुछ ऐसे गिरा। ब्रिज पर जा रही गाड़ियाँ भी पानी में गिरीं… बड़ा हादसा… pic.twitter.com/JVbjfdkvY3
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) March 26, 2024