न्यूयॉर्क सहित अमेरिका के कई राज्यों में भीषण बर्फीले तूफान ने जनजीवन पटरी से उतार दिया है। मेगा सिटी न्यूयॉर्क में कई जगह सड़कों पर छह फुट से ज्यादा बर्फ जम चुकी है। बर्फबारी के कारण हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो चुकी है।
स्थानीय मौसम अधिकारियों के मुताबिक, अगले 24 घंटों में इतिहास का सर्वाधिक हिमपात होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने तेज बर्फबारी को लेकर अलर्ट करते हुए लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। बफैलो और एरी काउंटी समेत कई स्थानों पर छह इंच प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फबारी हो रही है।
अमेरिका के न्यूयॉर्क में भीषण बर्फबारी का दौर जारी, सड़कों पर 6 फीट तक बर्फ जमी@AnchorAnurag #USA #Snowfall #NewYork pic.twitter.com/z8ZH5A7QTh
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) November 20, 2022