पड़ोसी जिले में रोज सा‍इकिल से जाती थीं स्‍कूल… आर्ट्स टॉपर की कहानी

राष्ट्रीय

Success Story: बिहार में इस बार भी बेटियों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के हर स्‍ट्रीम के नतीजों में बाजी मारी है. राज्य स्तर पर कटिहार जिले की रहने वाली कुमारी प्रज्ञा ने आर्ट्स स्ट्रीम में पूरे सूबे में सेकेंड टॉपर बनकर पंचम लहराया है. कटिहार जिले के फलका प्रखंड के अंतर्गत पीरमोकाम गांव की प्रज्ञा सीमावर्ती जिला पूर्णिया के माधव सार्वजनिक उच्च विद्यालय की छात्रा हैं.

दरअसल, प्रज्ञा का घर और कटिहार जिले का यह इलाका पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र, पूर्णिया परिसीमन में आता है और उनके घर के नजदीक टेन प्लस टू का यही एकमात्र उच्च विद्यालय है. वह बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज हैं और रोज पड़ोस के पूर्णिया जिले में साइकिल चलाकर स्‍कूल जाती थीं.

प्रज्ञा ने अपने विषय में कुल 470 अंक प्राप्त किए हैं. वह आगे चलकर IAS की तैयारी करना चाहती हैं. उनके पिता अजय झा ग्रामीण चिकित्सक हैं, जबकि उनकी मां कुमारी रीना स्थानीय स्कूल में शिक्षिका हैं. प्रज्ञा की सफलता पर घर के लोगों से लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्‍साह है. खुशी में मिठाइयां बांटी जा रही हैं.

प्रज्ञा की मां ने अपनी बेटी की सफलता पर उन्‍हें तिलक लगाया, पिता ने खूब आशीष दिया और प्रज्ञा के घर उन्‍हें आशीर्वाद देने के लिए ग्रामीणों का आने का सिलसिला बना हुआ है. प्रज्ञा अब IAS बनकर समाज और देश के लिए अपना सेवाएं देना चाहती हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है.