इजराइल-हमास जंग के 12वें दिन अमेरिका के राष्ट्रपति इजराइल पहुंचे हैं। उन्होंने जंग के मुद्दे पर नेतन्याहू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा- मैं खुद यहां आकर ये दिखाना चाहता था कि हम इजराइल के साथ हैं। हमास ने बेरहमी से इजराइल के लोगों का कत्ल किया है। वो ISIS से भी बदतर हैं। इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है। इसमें अमेरिका हर तरह से उनका साथ देगा। हम अपना वादा निभा रहे हैं।
वहीं, नेतन्याहू ने इजराइल पहुंचने के लिए बाइडेन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- हमास ने एक दिन में 1400 से ज्यादा इजराइलियों की हत्या की। अभी इजराइल के लिए यही अच्छी बात है कि उनका सबसे सच्चा दोस्त अमेरिका उनके साथ खड़ा है।
इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव के बेनगुरिअन एयरपोर्ट पर बाइडेन को रिसीव किया। बाइडेन ने नेतन्याहू को देखते ही गले लगाया। इस दौरान इजराइल के राष्ट्रपति इससाक हर्जोग भी वहां मौजूद रहे।
बाइडेन बोले- अस्पताल पर अटैक किसी और का काम
बाइडेन ने इजराइल के साथ एकजुटता मैसेज उस वक्त दिया है, जब इजराइल पर एक अस्पताल पर हमले करने का आरोप लगा है। इसमें 500 लोगों की मौत हो गई। प्रेस ने बाइडेन से गाजा सिटी में अस्पताल पर हमले के बारे में भी सवाल किए। इसके जवाब में उन्होंने कहा- जितनी मुझे जानकारी है, ये काम इजराइल नहीं किसी और का है। हालांकि, कई लोग हैं जो इसे लेकर कंफर्म नहीं हैं।
वहीं, बाइडेन का एयरफोर्स वन विमान जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरा तभी इजराइल बॉर्डर के किसुफिम इलाके में अटैक के सायरन बजे। हालांकि, ये इलाका तेल अवीव से काफी दूर है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इज़राइल पहुँचे
इज़राइल के पीएम नेतन्याहू ने उनका स्वागत किया pic.twitter.com/C7iUqSEyJK— Deepak Choubey (@DChoubay) October 18, 2023