उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अक्सर अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. सीएम धामी उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इस दौरान रास्ते में उन्हें एक स्कूल बस जाती दिखी, जिसमें बच्चे सवार थे. सीएम ने बस रुकवाई और उसमें सवार हो गए. स्कूल बस में छोटे छोटे बच्चे सीएम को देख काफी उत्साहित और खुश नजर आए. इस दौरान बस में मुख्यमंत्री धामी ने भी बच्चों से दिल खोलकर बातें कीं. मुख्यमंत्री धामी का इस तरह का अलग अंदाज पहले भी देखने को मिला है. वे अक्सर सुबह के समय जहां भी होते हैं, मॉर्निंग वॉक करते हुए कभी किसी गांव में पहुंच जाते हैं तो कभी किसी शॉप पर लोगों का हालचाल जानने पहुंच जाते
हैं. खटीमा में सुबह की सैर पर निकले सीएम धामी ने संभ्रांत जनता से मिलते हुए प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड से विशेष लगाव को लेकर चर्चा की. ऋषिकेश में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़े बुजुर्गों तक उनकी राम-राम पंहुचाने की बात कही थी. इसी को लेकर सीएम धामी सुबह लोगों से मिले और पीएम मोदी का प्रणाम बोलते नजर आए.
पीएम मोदी ने गुरुवार को ऋषिकेश की जनसभा में आए लोगों से अपील की थी कि वे यहां से जब घर जाएं तो सबको मेरा प्रणाम का संदेश जरूर दें और मेरी तरफ से उनका हालचाल जानें. इसी अभियान की शुरुआत सीएम धामी ने अपने गृहक्षेत्र खटीमा से की. कुमाऊं भाषा में सीएम धामी सबको मोदी का देते दिखे मुख्यमंत्री धामी ने बड़े बुजुर्गों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपको प्रणाम और राम-राम कहा है. मुख्यमंत्री ने लोगों से लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह भी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि बड़ों का अशीर्वाद मेरे लिए ऊर्जा है. नवरात्र का पर्व चल रहा है. उत्तराखंड में देवी-देवताओं की महिमा होती है.
#WATCH उत्तराखंड: खटीमा में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोगों के बीच गए और रास्ते में मिले सभी लोगों को कुमाऊंनी बोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया राम-राम का संदेश दिया। pic.twitter.com/ozQ9sQGFUk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024