उत्तराखंड : सड़कों पर लाइम पाउडर और नमक का हो रहा छिड़काव, बर्फबारी के बीच बढ़े हादसे

राष्ट्रीय

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सड़कों पर जमने वाली बर्फ से छुटकारा पाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने चूना पाउडर और नमक के मिश्रण का छिड़काव शुरू किया है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिन एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. उनकी कार बर्फ के कारण पटेला मोड़ के पास सड़क से फिसल गई और गहरी खाई में गिर गई थी. इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में पिता-पुत्र के अलावा उनके परिवार का एक और सदस्य शामिल था.

पिथौरागढ़ की जिला मजिस्ट्रेट रीना जोशी ने कहा, ‘लोक निर्माण विभाग (PWD), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा विकसित सभी सड़कों पर चूना पाउडर और नमक का मिश्रण फैलाया जा रहा है, जो बर्फ को पिघलाने में मदद करता है

पिथौरागढ़ की जिला मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘इन सभी सड़क निर्माण और रखरखाव एजेंसियों को पहले के आदेशों की याद दिला दी गई है और ठंढ के कारण आगे की सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए तत्परता से कार्य करने के लिए कहा गया है’. पिथौरागढ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह महर ने कहा, ‘बीआरओ द्वारा ठंढ से प्रभावित सड़कों के एंट्री पॉइंट पर साइनबोर्ड लगाए गए हैं, जिसने बर्फ को पिघलाने में मदद के लिए चूना पाउडर और नमक फैलाना भी शुरू कर दिया है’.