Uttarakhand : रात को सोते समय खर्राटे लेना पड़ा भारी, पुलिस उठा कर ले गयी..

राष्ट्रीय

उधमसिंह नगर : पड़ोस के एक व्यक्ति ने देर रात पुलिस को 112 पर फोन कर शिकायत की, उसकी शिकायत सुनकर पुलिस तत्काल ही पहुंच गई और शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिकायतकर्ता के पड़ोसी को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। जहां शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, दरअसल जो शिकायत की गई थी वो बेहद ही चौंकाने वाली है, शिकायतकर्ता नोनी बर्मन निवासी आजादनगर वार्ड नंबर 04 ट्रांजिट कैम्प ने पुलिस को फोन करके बताया कि उसका पड़ोसी अक्षय मिस्त्री सोते समय जोर जोर से खर्राटे ले रहा है, जिसकी वजह से उसकी नींद खराब हो रही है और पुलिस को फोन करके बता दिया कि पडोसी उसको परेशान कर रहा है और उसकी नींद में खलल हो रही है, पुलिस भी पहुंच गई शिकायत के आधार पर और नींद में सोये व्यक्ति को उठाकर थाने ले गई। देर रात दोनों ही पक्षों को समझा बुझाने के बाद घर भेजा है वहीं पुलिस ने पूरे मामले की भी जांच शुरू की है।

वहीं रुद्रपुर एसपी सिटी निहारिका तोमर का कहना है कि देर रात फोन पर पड़ोसी के द्वारा तेज तेज खर्राटे लेने की सूचना के बाद ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को थाने लाकर समझाया गया, जिसके बाद दोनों को घर भेज दिया गया, अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।