उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. गंगौत्री, यमुनौत्री में फिर से बर्फबारी हुई है. मंगलवार को भी बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं.
निचले इलाकों में भी बादल छाए रहने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बर्फबारी में विशेष सर्तकता एवं सावधानी बरतने के लिए कहा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से रविवार को सर्दी ने जाते-जाते ग्लेशियर को मजबूती देने वाली बर्फबारी करा दी. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण धाम में 2 फीट की बर्फ जम चुकी है. जबकि केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। गंगोत्री धाम में सुबह से ही गंगोत्री धाम में बादल छाए हुए थे.