उत्तरप्रदेश में बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना अंतर्गत चौरी गांव में दुर्गा प्रतिमा के मंच पर जागरण कार्यक्रम के दौरान ‘इस्लाम जिंदाबाद’, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने के आरोप में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक किशोरी को हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक 24 अक्टूबर (मंगलवार) को ग्राम प्रधान आशीष की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि 23 अक्टूबर को एक ‘जागरण’ (देवी दुर्गा और अन्य देवी-देवताओं को समर्पित कार्यक्रम) चल रहा था। ग्राम प्रधान आशीष द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है, ‘‘रात करीब 11 बजे 15 वर्ष की एक किशोरी (सुग्गन अली की बेटी) योजनाबद्ध तरीके से मंच पर चढ़ गई और (देवी-देवताओं की) मूर्तियों की ओर काला कपड़ा फेंककर ‘इस्लाम जिंदाबाद’, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने लगी। उसकी बहन साहिबा एवं तीन भाइयों ने उसका समर्थन किया। उसके पिता सुग्गन अली, उसकी मां सहाबुद्दीन निशा ने मोहम्मद शमी एवं मोहम्मद जाकिर अली के साथ मिलकर उसका समर्थन किया।”
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि इस कृत्य से जागरण के दौरान एकत्रित लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची। पुलिस के अनुसार ग्राम प्रधान ने कहा कि जब उनसे ऐसे कृत्यों में लिप्त नहीं होने के लिए कहा गया, तो उन्होंने हिंदू समुदाय को गंभीर परिणाम भुगतने और दंगे की धमकी दी। आशीष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने किशोरी (15), उसकी बहन साहिबा (18), अरमान (19) सहित तीन भाइयों, सुग्गन अली (48), सहाबुद्दीन निशा (42), मोहम्मद शमी (55) और मोहम्मद जाकिर अली (50) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी और 506 के तहत बुधवार को मामला दर्ज किया।
6 व्यक्तियों को कर लिया गया है गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक (बस्ती) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस ने किशोरी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि दो लड़कों (10 और 8 वर्ष) को छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि वहीं 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और घटना की जांच के लिए पुलिस के एक दल का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में पीएसी की एक प्लाटून तैनात कर दी गई है।
UP के बस्ती में देवी के जागरण में 2 मुस्लिम लड़की मंच पर चढ़ कर दुर्गा माता की प्रतिमा पर काला कपड़ा फेंक दी और माइक छीन कर पाकिस्तान जिंदाबाद इसलाम जिंदाबाद के नारे लगाने लगी। पहले राम नवमी को शोभा यात्रा निकालने से रोका और अब देख लो….
श्रीराम मंदिर pic.twitter.com/kMiWQKRxlm— Er Keshav Tarun (@Er_Keshav_Tarun) October 25, 2023