उत्तर प्रदेश विधानसभा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां इन दिनों विधानसभा की कार्यवाही चल रही है। इस कार्यवाही में शामिल होने के लिए तमाम सदस्य पहुंच रहे हैं। इस बीच मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी सदस्य ने विधानसभा के अंदर पान मसाला खाकर गंदगी फैलाई है। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि मैं किसी सदस्य का व्यक्तिगत तौर पर नाम नहीं लूंगा, लेकिन मैंने सीसीटीवी में उन्हें देखा है। वह खुद यहां आकर मुझसे मिल लें। इसके साथ ही उन्होंने अन्य सदस्यों से भी अपील की है कि वह इस बात को समझें कि सदन सभी का है।
विधानसभा लोकतंत्र की अति पवित्र जगह है, इससे घृणित क्या होगा कि कोई विधायक सदन के भीतर घुसते पान की पीक उगल दे!😡
इस शर्मनाक हरकत का विधानसभा अध्यक्ष @Satishmahanaup ने कड़ा संज्ञान लिया, बिना नाम लिए ये दुष्कृत्य करने वाले विधायक को लताड़ा!! pic.twitter.com/Pjq8TbrsNi— Gyanendra Shukla (@gyanu999) March 4, 2025
सदन में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से इस बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी माननीय ने पान मसाला खाकर वहीं पर अपनी सेवाएं दे दी थीं। मैं आया था तो मैंने उसे साफ भी करवाया है और मैंने वीडियो में उस सदस्य को देख भी लिया है। मैं किसी व्यक्तिगत को अपमानित नहीं करना चाहता, इसलिए उनका नाम नहीं ले रहा हूं। मेरा सभी सदस्यों से ये निवेदन है कि किसी भी अपने साथी और ऐसा करते हुए देखें तो वो लोग भी रोक दें।”
विधानसभा अध्यक्ष ने आगे कहा, “मेरी बात को समझिए, ये हम सबकी विधानसभा है। ये सिर्फ एक अध्यक्ष की विधानसभा नहीं है। ये 403 सदस्यों की बराबर की जिम्मेदारी है और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की विधानसभा है। इसको साफ-सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी है और हम उसको करें ये हम सबकी जिम्मेदारी है। मैं किसी का भी नाम नहीं लूंगा, लेकिन जिसने भी ये किया है वो स्वयं आकर मुझे कह देंगे कि उन्होंने किया है। वो अपने आप आएंगे तो ठीक है, नहीं तो मैं बुलवा लूंगा।”