वैभव सूर्यवंशी ने 63 बॉल पर सेंचुरी बनाई, आरोन जॉर्ज ने भी शतक लगाया, दोनों में 227 रन की साझेदारी

वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे अंडर-19 वनडे में शतक जड़ दिया है। बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने 63 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। 14 साल के वैभव ने 74 बॉल पर 127 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 10 छक्के और 9 चौके लगाए। वैभव ने आरोन जॉर्ज के साथ 227 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। वैभव सूर्यवंशी इस सीरीज में कप्तानी भी कर रहे हैं। बतौर कप्तान भारत के लिए ये उनकी पहली सेंचुरी है। उनके अलावा, आरोन जॉर्ज ने 118 रन की पारी खेली। फिलहाल, भारतीय टीम ने 42 ओवर में 5 विकेट पर 321 रन बना लिए हैं। आरएस अम्ब्रिश और कनिष्क चौहान नाबाद हैं।

वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में विराट कोहली से महज 5 रन पीछे हैं। वे 18 मैचों में 973 रन बना चुके हैं। जबकि कोहली ने 28 मैचों में 46.57 के एवरेज से 978 रन बनाए हैं। अब तक वैभव का एवरेज (54.05) विराट से अच्छा है।इस सूची में सबसे ज्यादा विजय जोल ने बनाए हैं। विजय के नाम 36 मैचों में 1404 रन हैं। यशस्वी जायसवाल (1386 रन) दूसरे और तन्मय श्रीवास्तव (1316 रन) तीसरे नंबर पर हैं। उन्मुक्त चंद, सरफराज खान और शुभमन गिल भी इस लिस्ट में वैभव से ऊपर हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *