नक्सलियों की धमकी के बाद वैद्यराज मांझी लौटाएंगे पद्मश्री, कहा- लोगों का इलाज भी कर देंगे बंद

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद्र मांझी ने सम्मान लौटाने का फैसला किया है। नक्सलियों ने उन पर निको माइंस में दलाली करने का आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी दी है। इसके अलावा नक्सलियों ने नारायणपुर में दो मोबाइल टावर में भी आग लगा दी है। नक्सलियों की धमकी से खौफजदा हेमचंद ने आज से इलाज भी बंद करने की घोषणा की है। दरअसल नक्सलियों ने राष्ट्रपति के साथ पद्मश्री से सम्मानित वैधराज की फोटो जारी कर दिया धमकी दी थी। इसके बाद हेमचंद ने कहा है कि वो पद्मश्री लौटा देंगे और लोगों का इलाज करना भी बंद कर देंगे। बस्तर में जारी नक्सली एनकाउंटर के बीच रविवार की रात नक्सलियों के द्वारा छोटेडोंगर के पद्मश्री वैधराज हेमचंद्र मांझी को आमदई खदान का दलाल कहते हुए देश से मार भगाने की बात कहीं थी। राष्ट्रपति के साथ पुरस्कार लेते हुए हेमचंद मांझी की तस्वीर को नक्सली पर्चा में जारी कर उन्हे जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद सोमवार को हेमचंद मांझी ने पद्मश्री अवॉर्ड को लौटने की घोषणा करते हुए कहा कि जड़ी बूटियां से अब लोगों इलाज नहीं करेगें। उन्होंने कहा कि बार-बार नक्सलियों के द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है, जिससे उनका पूरा परिवार दहशत में है। इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। नक्सलियों द्वारा हेमचंद्र मांझी के भतीजे कोमल मांझी को मौत घाट उतार दिया था। नक्सलियों द्वारा आमदई माइंस में दलाली करने का आरोप लगाकर हेमचंद्र मांझी को लगातार धमकी दी जा रही है।जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने उन्हे जिला मुख्यालय में सेफ हाऊस में रखा है।