छत्तीसगढ़ : रायपुर में मंगलवार रात जोन 4 कार्यालय मोतीबाग स्थित 51 लाख लीटर क्षमता वाली पानी टंकी का वाल्व फटने से 30 लाख लीटर पानी बह गया। बताया जा रहा है कि वाल्व स्लिप होने के कारण लाखों लीटर पानी जोन कार्यालय और आसपास भर गया। स्मार्ट रीडिंग जोन ‘तक्षशिला’ और बगल में मौजूद प्रेस क्लब के सामने पानी जामा हो गया है. सड़क पर पानी के भर जाने से पढ़ने के लिए ‘तक्षशिला’ पहुंचे बच्चे रीडिंग जोन में फंस गए