राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सांसद संतोष पांडेय ने आज रेल मंत्री से मुलाकात कर वंदे भारत एक्सप्रेस के राजनांदगांव स्टॉपेज की मांग की, जिस पर रेल मंत्री ने राजनांदगांव में स्टापेज के आदेश दे दिए हैं। सांसद ने बताया है कि 11 तारीख को शुभारंभ के दिन ही दोपहर लगभग 2:50 पर ट्रेन का राजनांदगांव में स्वागत किया जाएगा। रेलवे के प्रमुख अधिकारियों को स्वयं रेलमंत्री ने आदेश जारी कर दिए हैं।
सांसद पांडेय ने लोकसभा में उठायी थी आवाज
इसे लेकर राजनांदगांव जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय हमेशा लोकसभा में जनहित के मामले उठाते हैं। लोकसभा में सांसद संतोष पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को अवगत कराते हुए बताया था कि राजनांदगांव में इस ट्रेन को स्टॉपेज मिलने से यहां के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। राजनांदगांव में रेल स्थापना के दौरान यहां के राजा बलराम दास ने सन 1890 में ब्रिटिश गवर्नमेंट को इस शर्त पर जमीन दी थी कि राजनांदगांव में सभी ट्रेनों का स्टॉपेज हो।
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के *माननीय सांसद श्री संतोष पांडेय जी* ने आज गुरुवार को लोकसभा सदन में *बिलासपुर से नागपुर* तक शुरू की जा रही रेल सेवा *वंदे भारत एक्सप्रेस* के राजनांदगांव में ठहराव के लिए मांग रखी। @Chhattisgarh_RS @DevjiBhaiPatel_ @virendradubey86 @RajeshMogaLive pic.twitter.com/FjAL6eIM9n
— BJYM Kabirdham *{modi ka pariwar }* (@bjym4Kabirdham) December 8, 2022