मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से नयी दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में आग लगने की खबर है. सूत्रों की मानें तो सोमवार की सुबह भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के बैटरी बॉक्स में सोमवार सुबह आग लग गई. इस खबर की पुष्टि बाद में रेलवे के अधिकारियों ने भी की. मीडिया से बातचीत के क्रम में अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है और घटना से ज्यादा कुछ नुकसान नहीं पहुंचा है l
जिस कोच में आग लगी वहां बस 20-22 यात्री थे. घटना के तुरंत बाद उन्हें दूसरे कोच में स्थानांतरित कर दिया गया. अधिकारी ने यह भी बताया कि कुछ रेलवे कर्मचारियों ने सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर सी-12 कोच के बैटरी बॉक्स में आग देखी जिसके बाद रानी कमलापति-हज़रत निज़ामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन को विदिशा जिले के कुरवाई और कैथोरा स्टेशनों के बीच तुरंत रोक दिया गया. अधिकारी ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य कर रहे हैं l
आग क्यों और कैसे लगी? इसकी जांच जारी
हालांकि, यह आग क्यों और कैसे लगी इसकी जांच जारी है. आग ज्यादा नहीं होने के कारण इसपर तुरंत काबू पा लिया जा सका. आग मुख्यतः, कोच के बैटरी बॉक्स में लगी थी. अब रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी इसके मरम्मत में जुटे हुए है. बता दें कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बातचीत के क्रम में बताया कि अचानक कोच सी-14 में बैट्री के पास धुआं उठा. इसके बाद बैट्री बॉक्स से आग की लपटें निकलने लगी. बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोका गया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया l