सिनेमाघरों में रिलीज हुई वनवास को वीकेंड का फायदा मिला है। पहले दिन लाखों में सिमटने वाली अनिल शर्मा की फिल्म ने तीसरे दिन यानी संडे को कमाई में जम्प मारा है। पुष्पा 2 और मुफासा द लायन किंग के तूफान के बीच नाना पाटेकर की फैमिली ड्रामा वनवास ने शनिवार की तरह रविवार को भी करोड़ों में कमाई की है। कुछ फिल्में भले ही कमाई में पीछे हों, लेकिन दर्शकों के दिलों में उतरना जानती हैं। कुछ ऐसी ही फिल्म है वनवास। इमोशनल रोल कोस्टर राइड पर ले जाने वाली फिल्म वनवास कम बजट में बनी फिल्म है। अनिल शर्मा ने फिल्म का निर्देशन किया है और उन्होंने अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को इसमें कास्ट किया है। नाना पाटेकर भी फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं।
20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई वनवास की कहानी एक बुजुर्ग पिता की है, जिसे डाइमेंशिया हो गया है और उसके बच्चे अपने बुजुर्ग पिता की सेवा करने की बजाय उससे छुटकारा पाने के लिए उसे वाराणसी में छोड़ आते हैं। पारिवारिक मूल्यों की खोज करने वाली फिल्म को दर्शकों से रिव्यू तो अच्छा मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई कुछ खास नहीं हो रही है। पुष्पा 2 और मुफासा के बीच पिसी वनवास?बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2 द रूल छाई हुई है। ताबड़तोड़ कमाई करने वाली इस फिल्म के बीच हॉलीवुड मूवी मुफासा द लायन किंग ने भी सिनेमाघरों में एंट्री मार ली है। इन दोनों का पहले से ही काफी बज रहा है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के चलते वनवास की नैया डूबती हुई दिखाई दी।
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी वनवास ओपनिंग डे पर एक करोड़ कमा पाने में भी असफल साबित हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 73 लाख रुपये कमाए थे। हालांकि, शनिवार को फिल्म को फायदा मिला और कमाई एक करोड़ के आसपास रही। अब रविवार को कमाई में बढ़ोतरी हुई है। वनवास ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 1.30 करोड़ रुपये अनुमानित कलेक्शन किया है। यानी कि तीन दिन के अंदर फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। हालांकि, आंकड़े ज्यादा या कम भी हो सकते हैं। मेकर्स ने अभी डाटा शेयर नहीं किया है। कम बजट में बनी फिल्मसनी देओल स्टारर गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी पिछली सुपरहिट फिल्म की तरह एक्शन थ्रिलर निकालने की बजाय एक इमोशनल कहानी दर्शकों तक पहुंचाने में यकीन रखा।