प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा। साल 2014 में जब पहली बार मोदी वाराणासी में अपना नामांकन भरने गए थे, तब उन्होंने “मुझे मां गंगा ने बुलाया है” का यादगार भाषण दिया था। पीएम मोदी नामांकन दाखिल करने से पहले दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का आशीर्वाद लेने जाएंगे। इसके बाद वह क्रूज से नमो घाट की यात्रा कर सकते हैं और फिर काशी के कोतवाल यानी काल भैरव मंदिर जा सकते हैं। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वह नामांकन दाखिल करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय जाएंगे। बताया जा रहा है पीएम मोदी सुबह 11.40 बजे के आसपास अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जो कि एक खास अभिजीत महूर्त और आनंद योग के साथ मेल खाता है।
