रायपुर : देश इस वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के रूप में मना रहा है, जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण देश में विभिन्न आयोजन हो रहे है। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा इस मौके पर विभिन्न आयोजन करने का निर्णय लिया है। संगठन ने रायपुर में देश के सेनानी परिवारजनों एवं वर्तमान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आमंत्रित कर एक अखिल भारतीय आयोजन करने जा रहा है।
संगठन आगामी 5 अगस्त 2022 शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में प्रातः 10 बजे पैदल मार्च कर विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। पैदल मार्च आजाद चौक गांधी प्रतिमा से कलेक्टोरेट परिसर तक देश भक्ति गीतों और सेनानियों की फोटो के साथ पैदल मार्च कर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। संस्था द्वारा 9 एवं 10 अगस्त 2022 को क्रांति दिवस के अवसर पर गुढ़ियारी स्थित मारूति मंगल भवन में राष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा जिसका मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को आजादी के सफर को तय करने में किस तरह से सेनानियों ने अपना बलिदान त्याग और समर्पण दिया। इस दौरान स्वतंत्रता की लड़ाई में छत्तीसगढ़ के योगदान को भी रेखांकित किया जाएगा