बिलासपुर में अज्ञात वाहन ने मवेशियों को कुचला, 17 की मौके पर मौत
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में सोमवार की देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचल दिया। जिससे 17 गौवंशों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 5 मवेशी घायल है। गौ-सेवकों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। जहां मुख्य मार्ग में 20 से ज्यादा गौवंश बैठे हुए थे। बताया जा रहा है, इसी दौरान रतनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने सड़क में बैठे गौवंशो को चपेट में ले लिया। गौवंश को कुचलते हुए तेज रफ्तार वाहन आगे बढ़ गई। घटना में 17 गौवंशों की मौके पर मौत हो गई 5 गौवंश गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर गौवंशों को कुचलने के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।
घटना से गौसेवक खासे आक्रोशित हैं। मामले की शिकायत थाने में करते हुए गौसेवकों ने दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने गौवंशों के इस दुर्दशा के लिए गौपालकों के साथ ही शासने -प्रशासन को भी जिम्मेदार बताया है। गौरतलब है कि, इससे पहले भी जिले के अलग- अलग क्षेत्रों में सैकड़ों गौवंशों की सड़क में इसी तरह मौत हो चुकी है।
