विभा देवव्रत सिंह ने भूपेश बघेल पर लगाया आरोप, कहां राजा साहब को खून के आंसू रूलाए….

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ के दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। विभा सिंह ने कहा कि उनके पति को कांग्रेस ने खून के आंसू रुलाए हैं। वहीं, भूपेश बघेल पर भी विभा सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। विभा सिंह ने वीडियो जारी किया है, जिसमें वे भूपेश बघेल के खिलाफ इलेक्शन कमीशन से शिकायत करने की भी बात कर रहीं हैं। उनका कहना है कि भूपेश देवव्रत की पहली पत्नी पद्मा देवी के साथ वोट मांग रहे हैं। वे पद्मा देवी को वर्तमान पत्नी बताकर वोट बटोर रहे हैं। इस दौरान विभा ने बीजेपी को वोट देने की भी अपील की है।

विभा सिंह के वीडियो जारी करने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस तरह के वीडियो डलवा रही है। कभी कोई वीडियो जारी करता है, कभी पत्र लिखता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इन सब से फर्क नहीं पड़ता।