आज छत्‍तीसगढ़ आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 11वें दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

क्षेत्रीय

 छत्तीसगढ़ : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. यहां वे बिलासपुर के गुरु घासीदास विवि के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. आज उपराष्ट्रपति धनखड़ विशेष विमान से दोपहर दो बजे पहुंचेंगे रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम साय शाम को दिल्ली पब्लिक स्कूल, बिलासपुर के 16वें वार्षिक उत्सव-नवरस में शिरकत करेंगे. वे 3 बजे गुरु घासीदास वि.वि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण में कटौती के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करने जा रही है. इसका ऐलान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने किया. उन्होंने कहा, ओबीसी आरक्षण के विरोध में 15 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.