उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाकुंभ में स्नान किया

राष्ट्रीय

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संगम अस्था की डुबकी लगाई है। इस दरैरान सीएम योगी भी मौके पर मौजूद रहें। स्नान के बाद वह मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे। इसके पहले सीएम योगी ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने महाकुंभ नगर समेत प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण कर सड़कों पर भीड़ की स्थिति और मेले की स्थिति का जायजा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शहर में विभिन्न मार्गों का हवाई सर्वेक्षण कर मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र का दौरा किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हैं। अब तक 31.46 करोड़ से अधिक ने स्नान कर लिया है।