इजरायल में मिसाइल हमले का शिकार बने 3 भारतीय, एक ने गंवाई जान, लेबनान के संगठन पर आरोप

अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

हमास से जारी जंग के बीच लेबनान की ओर से इजरायल में दागी गई एंटी टैंक मिसाइल हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है जबकि दो घायल हो गए हैं. यह हमला इजरायल की उत्तरी सीमा के पास किया गया. ये तीनों भारतीय केरल के रहने वाले हैं. यह मिसाइल हमला सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे इजरायल के गैलील इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि ये मिसाइल किसी खेत में जा गिरी, जहां काम कर रहे लोग इसकी जद में आए गए. इस हमले में मारे गए भारतीय नागरिक की पहचान केरल के कोल्लम के रहने वाले पटनीबिन मैक्सवेल के रूप की गई है. घायलों की पहचान बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन के तौर पर की गई है.

बताया कि मिसाइल हमले में झुलस जाने की वजह से जॉर्ज को पास के बेलिनसन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसका चेहरा झुलस गया है. उसका ऑपरेशन किया जा रहा है लेकिन वह रिकवर कर रहा है. उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. वह भारत में अपने परिवार से बात कर सकता है. वहीं, मेल्विन को हल्की चोटें आई हैं और उसे उत्तरी इजरायल के जिव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वह केरल के इडुक्की का रहने वाला है माना जा रहा है कि ये हमला लेबनान के हिज्बुल्लाह ने किया है. वह आठ अक्टूबर के बाद से इजरायल पर लगातार रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है

इजरायल में एक भारतीय की मौत पर संवेदना जाहिर करते हुए इजरायल में भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि हम हिज्बुल्लाह के कायराना आतंकी हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत की कड़ी निंदा करते हैं, जो सिर्फ एक बागान में काम कर रहा था. हमारी प्रार्थना और संवेदनाएं पीड़ित और घायलों के परिवारों के साथ है. इजरायल मेडिकल संस्थाएं घायलों का सर्वोत्तम इलाज कर रहे हैं. इजरायल आतंकवाद की घटनाओं में मारे गए प्रत्येक नागरिक फिर चाहे वो भारतीय हो या फिर विदेशी उनके साथ समान व्यवहार करता है.