विडियो : एंबुलेंस का डीजल खत्म, 1 KM तक बेटी-दामाद ने एंबुलेंस को धक्का मारा, फिर भी नही बची जान…मौत

राष्ट्रीय

Banswara hospital News: राजस्थान के बांसवाड़ा में एक एंबुलेंस का फ्यूल टैंक खाली होने से मरीज की सड़क पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच की बात कही है। घटना बांसवाड़ा के दानापुर इलाके की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, दानापुर में 40 साल के तेजिया नाम का मरीज अचानक बेहोश हो गया। इसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को कॉल किया और मरीज को जिला अस्पताल ले जाने लगे। इसी दौरान बांसवाड़ा से करीब 10-12 किमी दूर रतलाम रोड टोल पर अचानक एंबुलेंस रुक गई।

ड्राइवर से जब मरीज के परिजनों ने एंबुलेंस के रुकने का कारण पूछा तो जानकारी मिली की डीजल खत्म हो गया है। इसके बाद मरीज की बेटी और दामाद ने करीब एक किलोमीटर तक एंबुलेंस को धक्का दिया लेकिन इस दौरान मरीज की मौत हो गई।