विडियो : असदुद्दीन ओवैसी ने को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का उड़ाया मजाक कहा-‘तू क्या है फिर, जिन्न है?

राष्ट्रीय

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का खूब मजाक उड़ाया। हैदराबाद के सांसद ने पूछा कि अगर उन्होंने खुद को मार लिया है तो क्या वह जिन्न हैं। ओवैसी की टिप्पणी राहुल गांधी के एक बयान के संदर्भ में थी। दरअसल भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने अपनी छवि से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा था कि राहुल गांधी जो आपके दिमाग में है, उसे उन्होंने मार दिया है।

राहुल के इसी बयान पर तंज कसते हुए ओवैसी ने हैदराबाद में कहा, “कांग्रेस का यह हाल है। एक 50 वर्षीय व्यक्ति कहता है कि उसने ठंड को मार दिया है, उसने खुद को मार लिया है। तू क्या है फिर? जिन्न है? अगर आपने खुद को मार डाला है तो यह व्यक्ति कौन है? अगर मैंने ऐसा कुछ कहा होता तो लोग सोचते कि मुझे दौरे पड़ रहे हैं।”

देखिए ओवैसी का पूरा वीडियो-

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने अपनी इमेज से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘राहुल गांधी जो आपके दिमाग में है, उसे मैंने मार दिया। वह मेरे दिमाग में है ही नहीं, वह चला गया। आप जिस आदमी को देख रहे हैं, वह राहुल गांधी है ही नहीं। वह सिर्फ आपको दिख रहा है। आपको यकीन नहीं हो रहा है तो हिंदू धर्म को पढ़ो, शिवजी को पढ़ो। राहुल गांधी तो आपके और भाजपा के दिमाग में है, लेकिन मेरे दिमाग में है ही नहीं।”

राहुल गांधी ने कहा कि मुझे इमेज की कोई परवाह ही नहीं है। आप जो भी इमेज मेरी रखना चाहते हैं, रख लीजिए। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। मुझे तो सिर्फ अपना काम ही करना है। यही नहीं उन्होंने कहा कि मेरी छवि में कितना बदलाव आया है और क्या नहीं, यह तो आपको ही तय करना है। उन्होंने कहा कि यह तो आपको ही तय करना है कि मैं क्या हूं। राहुल गांधी ने कहा कि यह तो आपको ही बताना है कि क्या बदलाव आया है और क्या नहीं।