बेंगलुरु के एक मदरसे में छात्राओं से मारपीट की घटना सामने आई है आरोपी मोहम्मद हसन अली ने कथित तौर पर लड़कियों को ऑफिस में बुलाया और उन पर गलत काम करने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की. गुस्साए अभिभावकों ने न्याय की मांग करते हुए मदरसे के सामने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि लड़कियों के साथ सेक्सुअल असॉल्ट भी हुआ है. पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. फुटेज में वह पहले एक लड़की लगातार थप्पड़ों से पीटता है और फिर जमीन पर गिराकर भी पीटता है. इसके बाद वह उसे किसी कूड़े की बोरी की तरह लात मार देता है. इसके बाद वह दूसरी लड़की को अपने कमरे में बुलाता है और उसका हाथ पकड़कर उसकी उंगलियों के बीच पेंसिल से दबा देता है इसके बाद वह एक लड़की पर सजा देने के लिए स्क्वाट की पोजीशन में खड़े रहने को कहता है. वह उससे ये करवाने के लिए उसके पंजों पर खड़ा हो जाता है. वह लड़कियों पर चिल्ला रहा है और जिस दिल करे बुरी तरह से पीट दे रहा है. लड़कियां अलग- अलग उम्र की हैं लेकिन सभी नाबालिग ही मालूम पड़ रही हैं. सीसीटीवी में दिखा सब कुछ डरा देने वाला है
देखिए कैसे डरी हुई #मुस्लिम लड़कियाँ इस मदरसे में प्रिंसिपल के कमरे के प्रवेश द्वार पर इंतज़ार कर रही हैं।
शिक्षक #मोहम्मद हसन, जो प्रिंसिपल का भाई भी है, बच्चों को उनके बालों से पकड़ता है, उन्हें बेरहमी से प्रताड़ित करता है। वह बच्चों की उंगलियाँ भी मरोड़ता है, हाथ मरोड़ता है pic.twitter.com/jDRTOJVk5A
— Dr. Anita Vladivoski (@anitavladivoski) February 21, 2025
घटना की जानकारी के बाद लड़कियों के माता पिता ने कमिश्नर, एसीपी और डीसीपी को मेल भेजकर आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कोथनूर पुलिस ने आरोपी को जेजे एक्ट की धारा बीएनएस 115 और 75 के तहत गिरफ्तार किया. एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. रिपोर्टों से पता चलता है कि आरोपी मदरसा प्रिंसिपल का भाई है और प्रिंसिपल के अनुरोध पर संस्थान में आया था. फिलहाल कोथनूर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है