प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 मेला में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और साधु-संत संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इनमें से कई ऐसे बाबा हैं जो सुर्खियों में बने हैं. इन्हीं में एक हैं आईआईटी वाले बाबा. आईआईटी से पढ़ाई करने वाले अभय सिंह ने आध्यात्म की ऐसी राह पकड़ी कि वो बाबा बन गए और अब महाकुंभ में पहुंचे हुए हैं.आईआईटी वाले बाबा नाचते-गाते और भक्ति में झूमते दिखाई दे रहे हैं
“ ..लोग कहें मीरा भई बावरी, सास कहे कुल नासी रे।”
वही पग घुंघरू बांध IITian बाबा भी आज खूब नाचे।
किसी की प्रभु भक्ति की मस्ती का मज़ाक बनाना कहाँ तक उचित है? pic.twitter.com/NDGvwxqcGY
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) January 17, 2025