बिलासपुर में चोरी के संदेह में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में चार से पांच युवक उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं युवकों ने उसे पीटने के लिए पैर बांध दिया, फिर पेड़ से उल्टा लटका दिया था। वीडियो में युवक उनसे बार-बार माफी मांग रहा है और अपनी करतूतों की सजा देने के लिए जेल भेजने की बात कह रहा है। फिर भी युवक उसकी जमकर पिटाई कर रहे हैं। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पिटाई करने वाले तीन युवकों को पकड़ लिया है। पूछताछ में पता चला है कि युवक चोरी करते रंगे हाथों पकड़ाया था, जिसे पुलिस ने छोड़ दिया, इसलिए युवकों ने उसकी पिटाई कर दी ।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ लोगों ने चौकीदार को चोरी के शक पर पेड़ में लटकाकर मारपीट की, पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया तो लोग खुद इंसाफ करने लगे! आरोपी गिरफ्तार हो गये हैं. pic.twitter.com/UFQfKIdjqX
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 30, 2022