कुत्ते का ‘बेबी शॉवर’ का Video हुआ वायरल, यूजर्स बोले- व्यूज पाने के लिए ड्रामा

रोचक

Dog Baby Shower Video Viral: कई लोग अपने घरों में पालतू जानवर पालते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो उन्हें अपना फैमिली मेंबर की तरह मानते हैं. पालतू कुत्ते का बर्थडे मनाने से लेकर बाहर दूर कहीं घुमाने तक, हर तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं. लोग अपने पालतू जानवर से बेहद प्रेम रखते हैं और अपने उन्हें परिवार की तरह मानते हैं. खास मौकों पर जब घर में पार्टी होती है तो पालतू जानवरों के लिए स्पेशल खाना भी परोसा जाता है. अभी तक आपने महिलाओं का बेबी शॉवर यानी कि गोद भराई रस्म के बारे में सुना होगा, लेकिन एक महिला ने अपने पालतू जानवर के लिए बेबी शॉवर का रस्म रखा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला अपने गर्भवती बीगल पालतू कुत्ते के लिए गोद भराई रस्म का आयोजन किया.

कुत्ते का बेबी शॉवर का वीडियो जमकर हो रहा वायरल

महिला ने अपने पालतू कुत्ते के लिए गोद भराई का रस्म रखा. वायरल होने वाले वीडियो को कुत्ते की मालकिन सुजाता भारती ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में एक मैसेज लिखा, ‘मेरी क्यूटी के लिए बेबी शॉवर.’ जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि अपने पालतू जानवर के बेबी शॉवर में महिला के कई तरह के पकवान बनाए और उसने अपने पालतू कुत्ते को नए कपड़े पहनाए. न सिर्फ टीका लगाया बल्कि पैरों में शगुन के तौर पर कंगन भी पहनाया. इसके बाद उसने कई थालियों में स्वादिस्ट खानों को परोसा और फिर घर के बाहर जाकर आवारा कुत्तों को खिलाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sujatha Bharathi (@suja_housemate)

वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

महिला ने पारंपरिक तरीके से गोद भराई की रस्में की और फिर यह वीडियो कई लोगों को काफी पसंद आया, जबकि कुछ ऐसे भी थे जिन्हें यह सिर्फ एक दिखावा ही लगा. वीडियो को इंस्टाग्राम पर suja_housemate नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे YouTube चैनल पर पूरा वीडियो मिलेगा, लिंक बायो में है. मेरे फर बेबी के लिए गोद भराई.’ 20 नवंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को साढ़े तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिले. साथ ही हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं. महिला का अपने पालतू कुत्ते के प्रति प्यार देखकर लोग भौचक्के रह गए. कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दी.