छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक क्लर्क का रिश्वत लेते वीडियो आया सामने आया है। जो कि वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। राजस्व विभाग का क्लर्क अर्जुन नेताम 500-500 के कुछ नोट लेते दिख रहा है, वह यह भी कह रहा है कि, साहब लोग डिमांड करते हैं इसलिए लेना पड़ता है। एक किसान जमीन का रिकॉर्ड निकालने के लिए फरसगांव तहसील कार्यालय पहुंचा था। इसके लिए क्लर्क ने उससे पैसे मांगे। किसान ने 16 जुलाई को उसे पैसे देते हुए वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि किसान ने पहले यह वीडियो किसी पटवारी को दिया, फिर पटवारियों के ग्रुप में वायरल किया। यहां से वीडियो अधिकारियों के संज्ञान में आया।
रिश्वत लेने का वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। क्लर्क क्षेत्रीय भाषा हल्बी और हिंदी में बात कर रहा है। इस दौरान वह कहता है कि पैसे तो हम लेते नहीं, लेकिन साहब लोग की डिमांड रहती है। इसलिए हमें पैसे लेने पड़ते हैं। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है,कि आरोपी क्लर्क कितने रुपए का रिश्वत की डिमांड किया था। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। वहीं घटना के बाद से कर्मचारी अर्जुन नेताम रिकॉर्ड रूम में ताला लगाकर फरार हो गया है, और वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आरोपी क्लर्क को निलंबित भी कर दिया है। वहीं फरसगांव के तहसीलदार जय कुमार ने इस पर कहा कि, बड़े अधिकारियों का नाम लेना सरासर गलत है।
छत्तीसगढ़ के फरसगांव तहसील कार्यालय में एक बाबू का खुलेआम रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया…इस वीडियो में बाबू रिश्वत लेने का कारण भी बताता हुआ सुनाई दे रहा है. @KondagaonDist #Chhattisgarh #Bribe pic.twitter.com/Tsf7k26DLA
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 18, 2024