यूं तो बिल्लियों को खुद को साफ करने की काफी आदत होती है। इसके लिए वो अपने मुंह से चाटकर ही खुद की सफाई करती हैं।काफी लोग अपनी बिल्लियों को नहलाते भी हैं जिनके लिए साबुन और शैंपू भी बाजार में मिलते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक गजब वीडियो वायरल हो रही है जिसमें मालिक अपनी बिल्ली की वैक्यूम क्लीनर से सफाई करता हुआ नजर आ रहा है। बिल्ली अपनी सफाई करवाते हुए बड़ा ही फनी रिएक्शन भी देती नजर आ रही है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को कैट लवर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्हाइट कलर की पर्शियन कैट को उसका मालिक साफ करता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि ये सफाई पानी या गीले कपड़े से नहीं बल्कि वैक्यूम क्लीनर से कर रहा है। बिल्ली को देखकर लगता है कि उसे इस तरह से सफाई करवाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। इसी वजह से वो फनी रिएक्शन भी दे रही है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को welovecatandkittens पेज से शेयर किया गया है। इसके अलावा भी कई कैट लवर्स पेजों से वीडियो को शेयर किया जा रहा है। काफी लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और पसंद भी कर रहे हैं। अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।