दुर्ग सांसद विजय बघेल ने 31 महिलाओं को दिया पीएम आवास…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दुर्ग के बीआईटी ऑडिटोरियम में आवास मेला सह लखपति दीदी महिला पहल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल ने 16 हितग्राहियों को आवास प्रमाण पत्र और 15 हितग्राहियों को मकान की चाबी सौंपी। वहीं विजय बघेल ने सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास की चाबियां भेंट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और बताया कि किस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए घर बनवा रहे हैं और वह उनके लिए दिन रात मेहनत करके इस देश को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं।

विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहा है। महिलाओं के सम्मान के लिए स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय का निर्माण कराया गया। महिलाओं के नाम से राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि प्रदान किया गया। महिलाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए प्रदान किया जा रहा है। यह केन्द्र व राज्य सरकार की सोच के कारण संभव हुआ है। शासन की योजनाओं से महिलाएं सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं। नारी शक्ति के जीवन के हर पड़ाव के लिए सुरक्षा कवच सुनिश्चित कर रही है। राज्य सरकार लगातार जनहित के कार्यो को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।