Vijay fans get engaged in theatre screening Leo: थलापति विजय के फैंस के लिए आज का दिन किसी त्यौहार से कम नहीं है। लंबे इंतजार के बाद आज विजय की धमाकेदार एक्शन फिल्म लियो सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का विजय के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को देखने के लिए फैंस की अच्छी खासी भीड़ थिएटर में देखी जा रही है। ऐसे में विजय के एक फैन ने थिएटर में हजारों की भीड़ में जो किया उसके बारे में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर उस फैन ने ऐसा क्या किया?
In #Pudukkottai a couple exchanged their engagement ring and put Maalai on each other in front of #Leo in the morning show. @xpresstn #VijayThalapathy #VijayFans #LeoMovie #wedding pic.twitter.com/OsZMrh7iYm
— Iniya Nandan (@Iniyanandan25) October 19, 2023
थिएटर में की सगाई
थलापति विजय के वैसे तो लाखों-करोड़ों फैंस हैं, लेकिन उनका एक ऐसा चाहने वाला भी है, जिसने उनकी ही फिल्म की स्क्रीनिंग में सगाई की है। इसके लिए वह काफी वक्त से इंतजार कर रहा था। जी हां, पुदुकोट्टई के एक थिएटर में एक दिलचस्प घटना घटी, जहां फिल्म लियो की स्क्रीनिंग चल रही थी। विजय के एक जबरा फैन वेंकटेश अपनी गर्लफ्रेंड मंजुला संग उनकी मूवी लियो देखने पहुंचे। दोनों पूरी तरह से सच-धज के थिएटर पहुंचे थे और वहीं, पर एक-दूसरे को माला और अंगूठी पहना कर सगाई की। थिएटर में मौजूद सभी लोग उन्हें देखकर खुशी से झूम उठे और दोनों को ढेर सारी बधाई दी।
थिएटर में सगाई करने को लेकर वेंकटेश ने कही दिल की बात
वेंकटेश ने लियो की स्क्रीनिंग में सगाई करने को लेकर होने वाले दूल्हे ने कहा, ‘मेरी न तो मां है और न ही पिता। विजय मेरे लिए सब कुछ हैं। इसलिए मैंने उनकी उपस्थिति में सगाई कर ली। मैं 8 महीने से इसका इंतजार कर रहा था। कल हमारी शादी पेरुमल मंदिर में होने वाली है।’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब तक इसे काफी बार देखा जा चुका है। पर कमेंट कर लोग इस जोड़े को बधाई दे रहे हैं।