पत्नी संग जेल में बंद विक्रम भट्ट को झटका, हाईकोर्ट ने FIR रद्द की याचिका खारिज की, माना- पैसों का जानबूझकर गबन

राजस्थान हाई कोर्ट ने धोखाधड़ी के एक मामले में फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका को सोमवार को खारिज कर दियाधोखाधड़ी मामले में भट्ट और उनकी पत्नी जेल में हैं। जस्टिस समीर जैन ने मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए कहा कि यह मामला केवल कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन का नहीं लगता, बल्कि प्रथम दृष्टया इसमें जानबूझकर धन का गबन और दुरुपयोग शामिल है और पुलिस जांच जारी रहेगी। उदयपुर निवासी अजय मुर्डिया ने विक्रम भट्ट, श्वेतांबरी भट्ट और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक फिल्म प्रॉजेक्ट के नाम पर ली गई धनराशि का दुरुपयोग किया गया था।

भट्ट ने एफआईआर को रद्द करने का अनुरोध करते हुए हाई कोर्टय में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने दलील दी थी कि मामला दीवानी प्रकृति का है, आपराधिक नहीं। याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत में दलील दी कि विवाद मूल रूप से दो पक्षों के बीच कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन का है, जो दीवानी प्रकृति का है, और उनके समझौते के तहत, विवादों को सुलझाने का अधिकार क्षेत्र मुंबई होना चाहिए था, न कि उदयपुर।

भट्ट को प्रतिष्ठित फिल्ममेकर बताते हुए, वकील ने अदालत में यह भी कहा कि शिकायतकर्ता के साथ 40 करोड़ रुपये के निवेश से चार फिल्में बनाने का समझौता हुआ था, जिसके बाद सात करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया गया। वकील ने बताया कि चार फिल्मों में से एक पूरी हो चुकी है, लेकिन शिकायतकर्ता ने धन देना रोक दिया।

भट्ट और अन्य को कोई राहत देने से इनकार करते हुए, उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा, ‘आरोप केवल कॉन्ट्रैक्ट के टूटने तक सीमित नहीं हैं; इनमें जानबूझकर धन का गबन, ट्रांसपैरेंसी की कमी और बेईमानी शामिल हैं। शुरुआती जांच में फर्जी बिल और धन के लेन-देन के सबूत मिले हैं।’ अदालत ने बंबई उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने का भी संज्ञान लिया और कहा कि जब किसी मामले में प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध सिद्ध होता है, तो उच्च न्यायालय को जांच में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *