छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अवैध कब्जा धारकों पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शिकायत के बाद भी प्रशासन के कार्रवाई नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने दर्जन भर मकान और दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। इसके चलते गांव में जमकर बवाल हुआ। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनका आक्रोश देख सब शांत हो गए। यहां तक कि तहसीलदार और SDM भी खामोश ही खड़े रहे। मामला तखतपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बेलमुंडी का है।
ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय जमीन पर दो बार गांव में सरपंच रहे भाजपा नेता विश्राम कौशिक के साथ ही अन्य रसूखदारों ने अतिक्रमण कर मकान व दुकान बना लिया है। इसके चलते गांव में शासकीय जमीन नहीं बची है। उनकी देखा-देखी कई ग्रामीणों ने मकान बनाकर जमीन को घेर कर कांटा तार लगा लिया है।