पहलवान और कांग्रेस नेता विनेश फोगट ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पर गंभीर आरोप लगाए हैं विनेश ने एक इंटरव्यू में कहा कि पेरिस ओलंपिक 2024 में उनको पर्याप्त समर्थन नहीं मिला. ध्यान रहे ओलंपिक में विनेश ने कुश्ती फाइनल के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रचा था, ऐसा करने वाली वह पहली पहली रेसलर बनी थीं. विनेश ने महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर रजत पदक पक्का कर लिया था. लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले वह अयोग्य घोषित कर दी गईं, क्योंकि उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम अधिक था. अब विनेश ने पीटी उषा के बारे में कहा- मुझे नहीं मालूम कि मुझे पेरिस में क्या सपोर्ट मिला, मैं उस समय हॉस्पिटल में थी, मुझे बिना बताए वो फोटो (पीटी उषा ने जो फोटो शेयर किया) शेयर किया. उसमें मेरी हां या ना शामिल नहीं थी. विनेश ने आगे कहा- उसके बाद उस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया और दुनिया को यह दिखाया गया कि हम आपके साथ खड़े हैं. ऐसे साथ नहीं होता है. विनेश ने इस दौरान यह भी कहा कि उनके साथ तब पॉलिटिक्स हुई, इसलिए उनका दिल टूट गया. बहुत सारे लोगों ने कहा कि कुश्ती मत छोड़ना, लेकिन मैं किसके लिए खेलूं. हर जगह पॉलिटिक्स है. विनेश फोगाट हाल में पहलवान बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस में शाामिल हुई थीं. विनेश को कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जुलाना सीट से टिकट दिया है.
Breaking #विनेश_फौगाट का बड़ा खुलासा
Final में Disqualify के बाद जब अस्पताल में थीं, तो पीटी उषा सिर्फ़ दिखावे के लिए उनके साथ एक तस्वीर क्लिक करने के लिए वहां गई थीं।
जब मैं बहुत बुरे दौर से गुजर रही थी, बिना अनुमति के मेरी तस्वीर खींची और सोशल मीडिया पर डाल दी @Phogat_Vinesh pic.twitter.com/H6Zd2RyiGd
— JAT World 𝕏 (@JATs_Land) September 10, 2024