विनेश फोगाट पहले डिस्क्वालिफाई (अयोग्य) की गईं, अब उनके बेहोश होने की खबर सामने आई है. विनेश फोगाट को पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक उनको IV फ्लूइड देने की सिफारिश की गई है. विनेश डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती की गई थीं. विनेश अभी ओलंपिक गांव के पॉलीक्लिनिक में हैं. वह ठीक और स्थिर हैं. अब आराम कर रही हैं. भारतीय दल के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने का कोई विकल्प नहीं है. विनेश के अचानक डिस्क्वालिफाई (अयोग्य) होने के बाद पूरे भारत में गम और रोष का माहौल है. पेरिस ओलंपिक में विनेश के डिस्क्वालिफाई (अयोग्य) होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट लिखा. वह 50 किलोग्राम रेसलिंग के फाइनल में पहुंची थी. उनका वजन इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में अधिक वजन पाया गया है.
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित जाने के बाद बताया गया कि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.
#Breaking: विनेश फोगाट की तबियत खराब हुई
👉विनेश फोगाट को अस्पताल में भर्ती कराया गया
👉अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश की तबियत खराब@AnchorAnurag #VineshPhogat #OlympicGames #Olympics #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/40O5o723NC
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) August 7, 2024