पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. पार्टी में शामिल होने से पहले दोनों कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे हैं. इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है. खड़गे के आवास पर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश और बजरंग अब कुश्ती के अखाड़े से राजनीति के अखाड़े में दिखाई देंगे. दोनों खिलाड़ी हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
