भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण ओलिंपिक में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारतीय ओलिंपिक संघ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि- हमारी रात भर की कोशिश के बावजूद उन्हें डिस्क्वालिफाइड किया गया है। बुधवार सुबह उनका वजन ग्राम 50 किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा हो गया। ऐसे में भारत के ओलंपिक अभियान को तगड़ा झटका लगा है आज बताया कि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था.
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.
#Paris2024Olympic: महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया। विनेश को ज्यादा वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित किया। विनेश का वजन 50 ग्राम अधिक मिलना उनके खिलाफ गया।@Phogat_Vinesh @Olympics#Phogat_Vinesh #wrestling #Paris2024 #Olympics #RajasthanFirst pic.twitter.com/dapUCjN48X
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 7, 2024