कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में छात्र संगठनों के प्रोटेस्ट मार्च के बाद भाजपा ने आज बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। बंद के दौरान पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच कई जिलों में झड़प हुई है। सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है। नॉर्थ 24 परगना जिले के भाटापारा में बंद के दौरान भाजपा नेता की कार पर फायरिंग हुई है। भाजपा नेता प्रियंगु पांडे ने बताया- TMC के लगभग 50-60 लोगों ने रोड ब्लॉक कर गाड़ी रुकवाई और भीड़ की ओर से 6-7 राउंड फायरिंग की गई और 7-8 बम फेंके गए। ड्राइवर समेत दो लोगों को गोली लगी है। एक गंभीर है। कोलकाता में BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। नादिया और मंगलबाड़ी चौरंगी में भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। TMC समर्थकों ने भाजपाइयों पर लाठी-डंडे से हमला किया। बनगांव और बारासात दक्षिण में ट्रेनें रोक दी गईं। कूच बिहार में सरकारी बस चालकों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहने देखा गया। भाजपा के 12 घंटे के बंद के कारण पश्चिम बंगाल में जनजीवन प्रभावित है। कई जगहों पर सुबह से ही रेल और सड़क मार्ग बंद होने से पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रभावित हैं। कोलकाता में रोज की तरह हलचल देखने को नहीं मिली। बसें, ऑटो-रिक्शा और टैक्सियां कम संख्या में चल रही हैं।
बाजार और दुकानें खुली हैं। स्कूल और कॉलेज खुले हैं, लेकिन छात्रों की संख्या कम देखने को मिली। सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी रोज की तरह ऑफिस पहुंते। हालांकि, प्राइवेट कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है।
#WATCH | Nandigram | West Bengal LoP Suvendu Adhikari joins BJP’s protest, call for 12-hour ‘Bengal Bandh’.
12-hour ‘Bengal Bandh’ has been called by the BJP to protest against the state government after the police used lathi charge and tear gas on protestors during Nabanna… pic.twitter.com/iLDff6ra2H
— ANI (@ANI) August 28, 2024