ब्रेकिंग : रायगढ़ में हिंसक झड़प… महिला TI को मारी लात… महिलाओं ने पुलिस पर किया पथराव, 3 वाहन फूंके
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार इलाके में सीएचपी चौक पर जेपीएल (JPL) की प्रस्तावित जनसुनवाई निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठे थे। आज पुलिस धरना हटाने पहुंची। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और स्थिति हिंसक हो गई। उत्तेजित ग्रामीणों ने पुलिस की दो गाड़ी में आग लगा दी। इस घटना में टीआई को भी चोटें आई है। कुछ ग्रामीणों के जख्मी होने की खबर है।
पिछले कुछ समय से तमनार इलाके में पेड़ कटाई, और खनन के विरोध में आंदोलन चल रहा है। आज दोपहर आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया। ग्रामीणों ने वहां पुलिस गाडिय़ों को आग लगा दी। पुलिस ने भी बेत प्रहार किया है। कुछ ग्रामीणों को भी चोटें आई है। पथराव में टीआई कमला कोसिमा जख्मी हो गई है। उन्हें उपचार के लिए रायगढ़ अस्पताल में भेजा गया है। इन सबके बीच भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
