महाकुंभ 2025 में मध्य प्रदेश की लड़कियों का बोलबाला है पहले महाकुंभ से भोपाल की हर्षा रिछारिया चर्चा में आई थीं। अब इंदौर की रहने वाली मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से महाकुंभ में छा गई हैं। महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिस सोशल मीडिया पर छा गई हैं, उनकी खूबसूरत आंखों की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मोनालिसा के साथ महाकुंभ में सेल्फी लेने वाले लोग तो सोशल मीडिया पर उनकी तुलना ऐश्वर्या और कैटरीना से कर रहे हैं। इंदौर से महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का माला बेचने गई है। अन्य लड़कियों के साथ यह घूम-घूम कर महाकुंभ में माला बेच रही है। माला खरीदने आने वाले लोग मोनालिसा के साथ सेल्फी जरूर ले रहे हैं। हर कोई मोनालिसा की खूबसूरत आखों की तारीफ कर रहे हैं। मोनालिसा इंदौर की रहने वाली है। वह अपने बहन के साथ रुद्राक्ष का माला बेचती है। देश के अलग-अलग मंदिरों के बाहर मोनालिसा माला बेचने का काम करती है। वह प्रयागराज महाकुंभ में भी माला बेचने गई है। मोनालिसा जहां भी दिखती है महाकुंभ के अंदर उसके पीछे भीड़ जमा हो जाती है। कुछ वीडियो में मोनालिसा कह रही है कि महाकुंभ में आए साधु संत ही ज्यादा माला खरीदते हैं।
प्रयागराज महाकुंभ के रंग निराले…!!☺️
इंदौर की बहनों ने अपनी सुंदर आँखों से वहां सबका मन मोह लिया,
पर वो फूहड़ रील न बना कर रुद्राक्ष की माला बेच रही हैं..!! pic.twitter.com/s3GXUmeHj9
— ocean jain (@ocjain4) January 17, 2025