छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने राज्य की आर्थिक स्थिति पर ऐसा बयान दे दिया कि उनको बाद में सफाई देनी पड़ गई। दरअसल, टीएस सिंह देव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनको कहते हुए सुना जा सकता है कि राज्य सरकार की प्रदर्शनरत कर्मचारियों के भत्ते बढ़ाने की भी ‘औकात नहीं है।
विडियो के सामने आने के बाद भाजपा भी बघेल सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा ने मुख्यमंत्री पर ‘वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुये उन्हें मिस्टर बंटाधार करार दिया। इस संबंध में आलोचनाओं का सामना करने पर सिंह देव ने शब्द के चयन में गलती के लिए खेद जताया और कहा कि भाजपा को केंद्र सरकार को लोगों के हित में राज्य के लिए बकाया निधि जारी करने के लिए कहकर छत्तीसगढ़ सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए।
राज्य सरकार के चार लाख से अधिक कर्मचारी और अधिकारी महंगाई भत्ते में बढोत्तरी की मांग को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। राज्य सरकार ने 16 अगस्त को सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की थी वहीं फिर इसे 28 प्रतिशत तक ले जाया गया।
टीएस सिंहदेव द्वारा भूपेश बघेल शासन की औकात बताता यह वीडियो छत्तीसगढ़ की दयनीय अर्थव्यवस्था की ओर इशारा कर रहा है, जिसे भूपेश बघेल ने अपनी उटपटांग योजनाओं से ध्वस्त कर दिया है। जब शासन फरियादियों के आगे रोना शुरू कर दे, तो समझ लीजिये प्रदेश दिवालिया घोषित होने की कगार में है। pic.twitter.com/mW1H6EjSgg
— Narayan Chandel (Modi Ka Parivar) (@narayan_chandel) August 28, 2022
मंत्री सिंह देव के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरगुजा जिले के अंबिकापुर में सिंह देव से उनके आवास पर मुलाकात की और मांगों का ज्ञापन सौंपा।
वायरल हुए वीडियो में कर्मचारियों को मंत्री से डीए बढ़ाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है। इस पर सिंह देव ने जवाब दिया कि चूंकि (सरकार के पास) पैसा नहीं है तो कर्मचारियों को (अतिरिक्त बढ़ोतरी) कैसे दी जा सकती है?
मंत्री सिंह देव से मिलने आए लोगों से कहा कि मैं समझ सकता हूं कि आप (कर्मचारी) क्या कह रहे हैं लेकिन पैसा नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो सरकार के पास आज तक आपको 5,000-6,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त देने के लिए कोई ‘औकात’ नहीं है। सरकार पहले ही आपको 40,000 करोड़ रुपये दे रही है।