Viral Video: क्रिकेट को भारत में लोग बेहद पसंद करते हैं। क्रिकेट में कॉमेंट्री का भी अपना महत्व होता है। वो कमेंटेटर ही होता है जो दर्शकों को खेल से बांधकर रखता है और खेल की बारीकियों से उन्हें रूबरू करवाता है। अभी तक आपने हिंदी, इंग्लिश के अधिक कॉमेंट्री सुनी होगी। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसे कमेंटेटर का वीडियो वायरल हो रहा है जो संस्कृत में कॉमेंट्री करता है।
संस्कृत में सुनिए क्रिकेट कॉमेंट्री।
'Social Media' पर वायरल हो रहे वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहें हैं। pic.twitter.com/Vk4xNVQCRh
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) October 3, 2022
यह वीडियो बेंगलुरु का है। इसमें कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहें हैं। जहां यह खेल रहें हैं वह किसी रिहायशी परिसर का पिछला हिस्सा लग रहा है। जहां पार्किंग स्पेस के बीच में कुछ जगह है। कुछ बच्चे पास की खिड़कियों के पास बैठे हैं। कमेंटेटर संस्कृत में क्रिकेट कॉमेंट्री कर रहा है।
वह आसपास पेड़ होने की करता हुआ बॉलर का स्टाइल फिर बैट्समैन ने किस तरह शॉट खेला है उसे बताता सुना जा रहा है। Viral Video को Social Media पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग इसे देख रहें हैं। वीडियो में तीन चार बच्चे खेल रहें हैं।