छोटी सी बच्ची का विडियो वायरल बोली- मोदी जी मेरी बात भी तो सुन लीजिए…दिल छू लेगा यह विडियो देंखे

राष्ट्रीय

सोशल मीडिया का दौर है और हर कोई अपनी बात को बड़े से बड़े अधिकारी या राजनेता के आगे आसानी से रख सकता है. कई बार इसी के जरिए लोगों की बड़ी से बड़ी परेशानी का समाधान भी होता रहा है. इसी तरह एक नन्हीं बच्ची ने भी सोशल मीडिया के जरिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है. उसने एक वीडियो जारी कर अपनी स्कूल की खराब और जर्जर इमारत से जुड़ी परेशानी शेयर करते हुए कहा है कि- मोदी जी मेरी बात भी तो सुन लीजिए. वायरल हो रहे वीडियो में जम्मू कश्मीर के कठुआ के लोहिया मल्हार गांव की सीरत नाज बता रही हैं कि देखिए हमें कैसे गंदे फर्श पर बैठकर पढ़ना पड़ता है.

‘हमें गंदी जमीन पर बैठकर पढ़ना पड़ता है’

बच्ची वीडियो में सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के उनका हालचाल पूछती है और फिर अपना नाम बताती है. सीरत कहती है – पीएम मोदी जी मुझे आपसे एक बात कहनी है. मैं यहां जम्मू में सरकारी स्कूल में पढ़ती हूं जिसकी हालत बहुत खराब है. इसके बाद वह कैमरा घुमा कर अपना स्कूल दिखाती है. वह कहती है ये सामने प्रिंसिपल रूम और स्टाफ रूम है और देखिए ये फर्श कितना गंदा और खराब है. हमें यहीं बैठाकर पढ़ाया जाता है.

 

‘5 सालों से कितनी गंदी बिल्डिंग है’

इसके बाद वह कैमरा लेकर आगे बढ़ती है और कहती है चलिए मैं आपको स्कूल की बड़ी सी बिल्डिंग दिखाती हूं. वह कैमरा घुमाती है तो दिखता है कि स्कूल में निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. सीरत आगे कहती है. ये देखिए पिछले 5 सालों से कितनी गंदी बिल्डिंग है यहां पर, चलिए मैं अंदर से दिखाती हूं. इसके बाद वह एक गंदा फर्श दिखाती है और कहती है- हम इसी पर बैठकर पढ़ते हैं.

‘यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है तो मां हमें मारती है’

सीरत आगे मासूमियत से कहती है- मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि आप हमारा अच्छा सा स्कूल बना दीजिए. हमें नीचे बैठना पड़ता है तो हमारी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है और मां हमें मारती है. हमारे पास कोई बेंच नहीं है. इसके बाद वह सीढ़ी चढ़कर स्कूल का गलियारा दिखाती है जो उसी तरह काफी गंदा है. इसके बाद वह स्कूल के टॉयलेट की ओर बढ़ती है और कहती है देखिए हमारा टॉयलेट कितना गंदा है, हमें यहां नाले में जाना पड़ता है.

बिल्कुल सुंदर सा स्कूल बनवा दीजिए

आखिर में सीरत कहती है – पीएम मोदी जी आप पूरे देश की सुनते हैं, मेरी भी सुन लीजिए , हमारा अच्छा सा स्कूल बनवा दीजिए. बिल्कुल सुंदर सा जहां हमें नीचे न बैठना पड़े. ताकी हमारी मम्मा न मारे और हम आराम से पढ़ाई कर सकें. प्लीज मोदी जी हमारा स्कूल बनवा दीजिए.