क्रिकेट से दूर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश में हैं. कोहली इस दौरान स्वामी दयानंद गिरी आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इस दौरान भारतीय स्टार कोहली अचानक ही बौखला गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल कोहली जैसे ही आश्रम पहुंचे. फैंस ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान फैंस ने गेंद पर उनके ऑटोग्राफ भी लिए. कुछ फैंस कोहली का वीडियो भी बनाने लगे, जो भारतीय स्टार को पसंद नहीं आया और उन्होंने उस पर रिएक्ट किया.
कोहली ने वीडियो बनाने वाले फैंस से कहा कि भाई आश्रम है यार, वीडियो मत बनाओ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली और अनुष्का एक धार्मिक अनुष्ठान के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं. दोनों ने आश्रम पहुंचने के बाद सबसे पहले दयानंद सरस्वती की समाधि के दर्शन किए और फिर गंगा आरती में हिस्सा लिया. इस दौरान कोहली अपने फैंस से भी मिले.
https://twitter.com/kohlifanAmeee/status/1620307293232599041?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1620307293232599041%7Ctwgr%5E44434d6dda57abf9ce61ccbe53921780c972f40a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fvirat-kohli-anushka-sharma-rishikesh-ashram-fans-react-video-au487-1692440.html
टेस्ट सीरीज में कोहली की वापसी
कोहली हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा थे, जहां उनका बल्ला नहीं चल पाया. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्हें आराम दिया गया. कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी करेंगे, जो भारत के लिए काफी अहम है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को हर हाल में सीरीज में 3 टेस्ट मैच जीतने होंगे.