भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक और डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में कोहली के पुराने इंटरव्यू को एडिट किया गया है। 33 सेकेंड के इस वीडियो में कोहली इंडियन ओपनर शुभमन गिल की बुराई करते नजर आ रहे हैं। वे तेंदुलकर और खुद को लीजेंड बता रहे हैं। इसी साल फरवरी में भी उनका डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में कोहली एक सट्टेबाजी ऐप का ऐड करते दिखाई दिए थे। तब भारतीय क्रिकेटर ने सोशल पोस्ट के जरिए सफाई दी थी। इस वीडियो में कोहली कह रहे हैं, ‘मैं गिल को करीब से देख रहा हूं। वे प्रतिभाशाली हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन प्रतिभा दिखाने और स्टार बनने के बीच एक बड़ा अंतर है। गिल की टेक्नीक शानदार है, लेकिन हमें खुद से आगे नहीं बढ़ना चाहिए। लोग उसे अगले विराट कोहली के तौर पर देखते हैं, लेकिन मैं क्लियर कर दूं कि केवल एक ही विराट कोहली है। मैंने जितने खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया है और जिन परिस्थितियों में रन बनाए हैं, उसे आप गिल की एक पारी से नहीं आंक सकते हैं। उसे ऐसा करने में टाइम लगेगा।’
Virat Kohli Viral VIDEO: विराट का एक और डीपफेक वीडियो वायरल#ViratKohli #ShubmanGill #SachinTendulkar #NationalSportsDay #cricketnews #ROSÉ #IPL2025 #deepface #ChampionsLeague
Virat Kohli of Indian। Sachin Tendulkar pic.twitter.com/fwnMRFI6xO— Chautha Khambha (@chauthakhamba) August 29, 2024